महराजगंज : छह फरवरी से 12 मार्च तक जिले में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में सबकी भूमिका अहम
महराजगंज: छह फरवरी से 12 मार्च तक जिले में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में सबकी भूमिका अहम है। प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए विश्व की इस सबसे बड़ी परीक्षा को पवित्रता व शुचिता के साथ कराने में प्रशासन के साथ भागीदार बनें। ऐसा कोई कार्य न हो जिससे जिले की छवि शासन स्तर पर धूमिल हो। यह निर्देश गोरखपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ ¨सह ने सोमवार को नगर के पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में आयोजित बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्यों व केंद्र व्यवस्थापकों को दिया। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने में केंद्र व्यवस्थापकों की भूमिका अहम है। कक्ष निरीक्षकों का चुनाव करते समय वह स्वच्छ व ईमानदार छवि वाले शिक्षकों पर जोर दें। प्रश्न-पत्रों के रखरखाव का समुचित प्रबंध किया जाए तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व अपनी तैयारियों को पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। परीक्षा शुरू होने के उपरांत यदि केंद्रों पर कमी मिली तो संबंधित केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस माह के अंत तक प्रश्न-पुस्तिकाएं जिले में आ जाएंगी। ऐसे में हाईस्कूल व इंटर की प्रश्न-पुस्तिका रखने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए। वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री आफताब आलम खां ने केंद्रों पर उत्पन्न होने वाली असुविधाओं के बारे में अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए उसके निराकरण की मांग की। संचालन साधुशरण भारद्धाज इंटर कालेज के संरक्षक विमल पांडेय ने जबकि आभार ज्ञापन जीएसवीएस के प्रधानाचार्य विजय बहादुर ¨सह ने किया। इस दौरान मेजर सूबेदार यादव, श्रीराम ¨सह, केएन कपूर, दमयंती यादव, विकेंद्र ¨सह, अर¨वद मल्ल, विनोद ¨सह, राजेश कुमार, जगदीश यादव समेत बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
जेडी ने कहा कि इस बार की बोर्ड परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के पुरुष शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। उन्हीं महिला शिक्षकों को ड्यूटी में लगाया जाएगा जिसके परीक्षा ड्यूटी में शामिल किए जाने से संबंधित प्राथमिक अथवा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी।
बोर्ड परीक्षा में प्रश्न-पत्रों तथा उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए विद्यालय के नियमित चौकीदार के साथ एक विशेष तथा स्वच्छ छवि वाले चौकीदार को रखे जाने पर जोर दिया गया। कहा गया कि परीक्षा को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में छोटे कर्मी की भी अहम भूमिका होती है, ऐसे में उसे ही इस महत्वपूर्ण काम से जोड़ा जाए जिसके प्रति पूर्ण विश्वास हो।
इस बार की बोर्ड परीक्षा के लिए 103 केंद्रों पर कुल 81539 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से हाईस्कूल में 47716 तथा इंटर में 33823 परीक्षार्थी हैं। हाईस्कूल में संस्थागत के रूप में 47023 तथा व्यक्तिगत के रूप में 693 परीक्षार्थी तथा इंटर में संस्थागत के रूप में 32411 तथा व्यक्तिगत के रूप में 1412 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।