महराजगंज : स्वेटर के लिए सत्यापित छात्र संख्या उपलब्ध कराएं बीईओ, विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से कराएं निर्माण कार्य, डैशबोर्ड कार्यक्रम के तहत 13 तक पूर्ण कराएं डाटा इंट्री का कार्य
जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को स्वेटर वितरण किए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों की बैठक कर क्रयादेश व वितरण आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही विभाग को स्वेटर वितरण के संबंध में विभाग को सत्यापित छात्र संख्या मुहैया कराई जाए। यह निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में दिया।
उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं में जूता-मोजा का तत्काल वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए। समस्त खंड शिक्षा अधिकारी वर्ष 2017-18 में स्वीकृत अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, शौचालय, इंसीनरेटर आदि का निर्माण विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करें। डैशबोर्ड कार्यक्रम के अंतर्गत डाटा इंट्री का कार्य 13 जनवरी तक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। यह भी कहा कि जिन विद्यालयों में मरम्मत का कार्य स्वीकृत है , वहां पर मरम्मत के अपूर्व की फोटोग्राफी करा ली जाए तथा मरम्मत के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी या सह समन्वयक की उपस्थिति में फोटोग्राफी कराया जाए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सदर राजेश कुमार, मिठौरा धर्मेंद्र पाल, पनियरा आरडी प्रसाद, परतावल श्यामसुंदर पटेल, फरेंदा हेमवंत प्रसाद, नौतनवां संतोष शुक्ला व लक्ष्मीपुर तारकेश्वर पांडेय मौजूद रहे।
गरम कपड़े पाकर निहाल हुए बच्चे: निचलौल, महाराजगंज : क्षेत्र के ग्राम बैठवलिया स्थित बाबा ज्ञानदास लघु माध्यमिक विद्यालय में अनाथ एवं शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित 10 नौनिहालों को थाना प्रभारी ने बुधवार को स्कूल ड्रेस, बैग व ठंड से बचाव के आवश्यक संसाधन देकर उन्हें निहाल किया । समाजसेवी चंद्रेश शास्त्री द्वारा चिन्हित किए गए अनाथ एवं शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित बचपन के मौलिक अधिकारों को संरक्षित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। समाजसेवी शास्त्री द्वारा 10 ऐसे अनाथ बच्चों को तलाश कर बाबा ज्ञानदास लघु माध्यमिक विद्यालय बैठवलिया में शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। इन बच्चों में दीपक, गोलू, सूरज कुमार, रंजीत, कुमारी संध्या, माधुरी, काजल, सत्यम, प्रतिमा तथा कुंदन गुप्ता शामिल हैं।
अनाथ बच्चों को थाना प्रभारी एसएचओ सर्वेश कुमार सिंह ने स्कूल ड्रेस, बैग, अन्य पहनने के कपड़े व स्वेटर आदि देकर उन्हें सहारा दिया। थाना प्रभारी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह सभी होनहार हैं। शिक्षा को ग्रहण कर अपनी प्रतिभा को निखारें तथा देश के भावी कर्णधार बने। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उन्हें सुरक्षा के साथ आवश्यक सहायता मिलती रहेगी। समाजसेवी शास्त्री ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 1इस अवसर पर चौकी इंचार्ज बहुआर प्रदीप कुमार सिंह, विद्यालय के प्रबंधक मोहनलाल गुप्ता, प्रधानाचार्य जगत नारायण, राजन सोनी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
◼ विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से कराएं निर्माण कार्य
◼डैशबोर्ड कार्यक्रम के तहत 13 तक पूर्ण कराएं डाटा इंट्री का कार्य