लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी 14 कॉलेजों में दाखिले पर लगा सकती है रोक
लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त डिग्री कॉलेज विवि का निर्देश मानने को तैयार नहीं हैं। कुलपति द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम मिलने के बावजूद कॉलेजों ने शिक्षक अनुमोदन, स्टूडेंट और कोर्स आदि का ब्योरा नहीं दिया। लविवि कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने 24 जनवरी को हुई बैठक में 27 कॉलेजों को 24 घंटे के अंदर सूचनाएं देने का अल्टीमेटम दिया था।
इसके बाद कई दिन बीत गए, लेकिन अभी तक 14 कॉलेजों ने ब्योरा नहीं दिया। विवि प्रशासन ने सोमवार को इन कालेजों को दोबारा नोटिस जारी करने की बात कही है। जवाब न मिलने पर इन कॉलेजों में बीएड की सीट कम करने तथा दाखिलों पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
लविवि सहयुक्त कॉलेजों से पिछले काफी समय से निर्धारित प्रारूप में सूचनाएं मांगने के साथ इन्हें वेबसाइट पर अपलोड करने को भी कह रहा है। इस ब्योरे में- कॉलेज का नाम, संचालित पाठ्यक्रम, निर्धारित सीट, पिछले तीन साल में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की सत्रवार संख्या, प्रथम सहयुक्तता का सत्र, सहयुक्तता स्थिति-स्थायी या अस्थायी सहयुक्तता, महाविद्यालय की वेबसाइट, ईमेल आईडी, प्राचार्य और शिक्षकों के नाम, प्राचार्य और शिक्षकों के अनुमोदन की स्थिति, प्राचार्य और शिक्षकों के मोबाइल नंबर, प्राचार्य और शिक्षकों की अनुमोदन पत्र संख्या, प्राचार्य और शिक्षकों के फोटोग्राफ, प्राचार्य और शिक्षकों का ब्योरा कॉलेज की वेबसाइट पर होने तथा नैक मूल्यांकन की स्थिति की सूचनाएं हैं।