देवरिया : परिषदीय विद्यालयों की चहारदीवारी का निर्माण अब ग्राम पंचायतों के जिम्मे, जिले में कुल 1518 स्कूलों की चहारदीवारी का निर्माण होना है, कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायतों ने मात्र अभी 12 स्कूलों की चहारदीवारी का निर्माण ही कराया
देवरिया : परिषदीय विद्यालयों की चहारदीवारी का निर्माण अब ग्राम पंचायतों के जिम्मे हैं। ग्राम पंचायत इसका निर्माण मनरेगा और पंचायती राज विभाग के राज्य वित्त आयोग की धनराशि से कराएगी। जिले में कुल 1518 स्कूलों की चहारदीवारी का निर्माण होना है। कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायतों ने मात्र अभी 12 स्कूलों की चहारदीवारी का निर्माण ही कराया है। निर्माण की प्रगति धीमी होने पर अधिकारी भी नाराज हैं। इनका निर्माण मार्च 2018 तक पूर्ण हो जाना चाहिए।
शासन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से और राज्य वित्त आयोग की धनराशि परियोजनाओं का निर्माण कराकर श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने के लिए स्कूलों की चहारदीवारी का निर्माण कराने के लिए ग्राम पंचायतों को अधिकृत किया है। ग्राम पंचायतें परिषदीय विद्यालयों की चहारदीवारी का निर्माण मनरेगा की कंवर्जेंस राशि और राज्य वित्त की धनराशि से निर्माण कराएंगी। मनरेगा ने ऐसे 1518 विद्यालयों को चिह्नित किया है, जिस पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। इसमें 12 विद्यालयों की चहारदीवारी पूर्ण हो चुकी है। हालांकि चहारदीवारी निर्माण में पंचायती राज विभाग की धनराशि आड़े आ रही है। उसको समय से अवमुक्त नहीं किया जा रहा है।
-----
किस ब्लाक में कितने चहारदीवारी का होगा निर्माण
ब्लाक चहारदीवारी पूर्ण
बैतालपुर 108 05
बनकटा 126 00
बरहज 82 00
भागलपुर 77 00
भलुअनी 92 00
भटनी 55 00
भाटपाररानी 104 00
देवरिया सदर 152 04
देसही देवरिया 72 00
गौरीबाजार 106 00
लार 103 00
पथरदेवा 95 00
रामपुर कारखाना 66 00
रुद्रपुर 127 00
सलेमपुर 108 01
तरकुलवा 45 02
--------
योग 1518 12
-----------
मनरेगा से स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। इनकी वर्क आइडी जनरेट करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। हालांकि की कार्य में शिथिलता दिख रही है। इसमें तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। निर्माण कार्य शासन के समयानुसार करा लिया जाएगा।
-गजेंद्र कुमार तिवारी
उपायुक्त, श्रम रोजगार