लखनऊ : वेतन समिति के समक्ष वेतन विसंगतियों पर हुई चर्चा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ 15 संगठन हुए बैठक में शामिल
लखनऊ । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में वेतन समिति के समक्ष संवर्गो की वेतन विसंगतियों और भत्तों पर बुधवार को विस्तृत विचार विमर्श किया गया। समिति की ओर से संवर्गो की अलग-अलग विसंगतियों पर तर्क सुने और निराकरण का आश्वासन दिया। परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव के नेतृत्व में कई संगठन इस बैठक में शामिल हुये। शिष्ट मण्डल में परिषद के महामंत्री के साथ अर्थ संख्या अधीनस्थ सेवा के संजीव गुप्ता, वन विभाग के शैलेन्द्र प्रताप सिंह, घिराऊ राम भारती, राजस्व के अशोक सिंह, बोर्ड आफ रेवन्यू से प्रमोद पाण्डेय, अरविन्द राय व पंकज सिंह बोरिंग टेक्नीशियन के हौसिला प्रसाद मिश्रा, आनन्द सिंह, औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओपी सिंह, महामंत्री अनिल कुमार पाठक, खाद्य सुपरवाइजर्स से मलखान सिंह यादव, ईएसआई से उदय राज सिंह विशेष रुप से शामिल रहे।