सीतापुर : परीक्षा केंद्रों पर 15 तक लगवाएं कैमरे
सीतापुर : बोर्ड परीक्षा 2018 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल सुरेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जीआइसी में बैठक हुई। बैठक में बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए सभी 126 कॉलेजों के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि नकल विहीन, सुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को विभाग कटिबद्ध है। उन्होंने प्रधानाचार्यो व केंद्र व्यवस्थापकों से बोर्ड परीक्षा वाले सभी कॉलेजों में 15 जनवरी तक सीसीटीवी कैमरे हर हाल में लगवाने के निर्देश दिए। राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए गए हैं कि वह विद्यालय के किसी भी मद से निर्धारित अवधि में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बिजली, पानी, फर्नीचर व शौचालय आदि व्यवस्थाओं पर प्रमुखता से चर्चा की। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि बिजली बाधित होने पर प्रधानाचार्य जनरेटर की व्यवस्था कर प्रकाश की व्यवस्था अवश्य कराएं। इसके इंतजाम पहले से ही होने चाहिए। बैठक में डीआइओएस देवकी ¨सह व जीआइसी प्रधानाचार्य इंद्रजीत ¨सह ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यो व केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि वह तय कर लें कि बोर्ड परीक्षा नकलविहीन होनी चाहिए।