लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले तैयारियों की होगी समीक्षा, डीआईओएस के नेतृत्व वाली टीम 15 जनवरी को परीक्षा केंद्रों का लेगी जायजा
एनबीटी, लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से राजधानी के 136 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इससे पहले डीआईओएस के नेतृत्व वाली टीम 15 जनवरी को परीक्षा केंद्रों का जायजा लेगी।
इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की जांच, फर्नीचर, बिजली-पानी की व्यवस्था, शौचालय, कॉलेज कैंपस की बाउंड्रीवॉल के अलावा अन्य हिस्सों को भी बारीकी से जांचा जाएगा। बोर्ड निर्देशों के अनुसार परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही सामने आई तो फौरन कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, नकलविहीन परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ सीधे तौर पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।