लखनऊ : स्वेटर पाकर खिले चेहरे, लखनऊ में इनकी शुरुआत उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने की। सरकारी स्कूल में पढ़ रहे 1.5 करोड़ बच्चों को स्वेटर दिए जाने हैं।
प्रमुख संवाददाता, लखनऊ । स्कूली बच्चों के लिए 200 रुपये में स्वेटर खरीदने में असफल रही सरकार के सामने अभिभावकों के हौसले बुलंद दिखे। कई जगह 150-175 रुपये तक स्वेटर खरीद कर बांटे गए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।
बीती 6 जनवरी से स्वेटर वितरण शुरू किया गया और पहले ही दिन 2.50 लाख से ज्यादा स्वेटर बांटे गए। देर रात तक जिलों को फ़ोन कर वहां से स्वेटर वितरण की रिपोर्ट इकठ्ठा की जाती रही।
आज भले रविवार हो लेकिन स्कूलों को निर्देश हैं कि विद्यालय प्रबंध समितियां स्वेटर खरीद के लिए सैंपल लें। कोशिश की जाए कि हफ्ते भर के अंदर स्वेटर बांट दिए जाएं। जहां दिक्कत आ रही हो वे निदेशालय को सूचना दें।
कई बार प्रदेश स्तर पर स्वेटर खरीदने में असफल सरकार ने इस वर्ष 3 जनवरी को आदेश जारी कर विद्यालय प्रबंध समिति को स्कूल स्तर पर स्वेटर खरीदने का आदेश दिया। लखनऊ में इनकी शुरुआत उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने की। सरकारी स्कूल में पढ़ रहे 1.5 करोड़ बच्चों को स्वेटर दिए जाने हैं।