देवरिया : बच्चों को बांटे गए जूते-मोजे, शासनादेश का अनुपालन करते हुए सभी प्रधानाध्यापक 15 दिवस के अंदर क्रय समिति का गठन करते हुए बच्चों में शत-प्रतिशत स्वेटर वितरण सुनिश्चित करें।
देवरिया : विकास खंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी द्वारा बच्चों में जूता-मोजा वितरित किया गया। उन्होंने पंद्रह दिन के भीतर बच्चों में स्वेटर वितरण करने का सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि शासनादेश का अनुपालन करते हुए सभी प्रधानाध्यापक 15 दिवस के अंदर क्रय समिति का गठन करते हुए बच्चों में शत-प्रतिशत स्वेटर वितरण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। इस अवसर पर सह समन्वयक स्वप्नेश प्रकाश मंगलम, द्वारिका प्रसाद चौहान, अर¨वद कुमार पांडेय एवं अशफाक अहमद, अमरेंद्र यादव, फखरे आलम, राजेश ¨सह, चंद्रभूषण ¨सह, कृष्ण कुमार गुप्त, सुरेंद्र ¨सह, महेंद्र विश्वकर्मा, रामप्यारे खरवार, अजय ¨सह, दीपक ¨सह, राकेश ¨सह, सिद्दीक अहमद, फासिउल्लाह खान, खुर्शीद अहमद, श्रीराम गुप्ता, शहाबुद्दीन खान, फारुख जमा, कृष्णमणि पांडेय, विनोद गुप्ता, हमीदुल्लाह खान, इश्तियाक खान, ज्योति पोद्दार, लीलावती देवी, सुधा ¨सह, अनिता कुमारी, मरियम खातून आदि अध्यापक मौजूद रहे।