रामपुर : ठंड से दो लोगों की मौत, स्कूलों में डीएम ने ठंड को देखते हुए अवकाश 16 जनवरी तक और बढ़ा दिया
रामपुर : शीतलहर का प्रकोप जारी है। रविवार को कोहरा तो नहीं रहा, लेकिन धुंध के कारण सूरज देर से ही निकला। ठंड से दो लोगों की मौत हो गई। कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी ने स्कूलों में दो दिन का अवकाश और बढ़ा दिया है। हालांकि इस बार शिक्षकों को विद्यालय जाना होगा। जनपद में शीत लहर के चलते कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी बंद चल रहे थे।
सोमवार को विद्यालय खोले जाने थे, लेकिन इसी बीच डीएम ने ठंड को देखते हुए अवकाश 16 जनवरी तक और बढ़ा दिया है। यह आदेश कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों के लिए है, जबकि शिक्षक स्कूल पहुंचकर जरूरी काम निपटाएंगे।