वाराणसी : विद्यालयों में स्वेटर बांटने के लिए मिले 1.76 करोड़ रुपए
वाराणसी। सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर बांटने के लिए प्रदेश सरकार ने जिले को 1.76 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस काम में देरी न हो इसलिए सोमवार को जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने सभी शिक्षाधिकारियों की बैठक बुलाई है।
राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि एक महीने में स्वेटर का वितरण कर दिया जाए। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। प्रदेश सरकार से आनन-फानन में मिले आदेश के बाद प्रधानाध्यापकों में खलबली है। वे कई समस्याएं बता रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या इतनी मात्रा में एक रंग के स्वेटर की उपलब्धता की है। वाराणसी में 1.76 लाख बच्चों को स्वेटर बांटना है।
जिला प्रशासन की कोशिश है कि जितनी जल्दी हो सके स्वेटर बांट दिया जाए। इस समय स्कूलों में छुट्टी चल रही है। इसलिए और दिक्कत आ रही है। इन्हीं सब समस्याओं पर विचार के लिए जिलाधिकारी ने बैठक बुलाई है। कोशिश है कि कुछ स्कूलों में किसी तरह वितरण की शुरूआत हो जाए। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य स्कूलों में बांट दिया जाएगा। इसलिए सरकार ने आदेश जारी होने का साथ स्वेटर खरीद की कुल धनराशि का 50 फीसदी जारी कर दिया है।