प्रतापगढ़ : तीन दिवसीय जनपद स्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 18 जनवरी से
⬛ जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी करेंगे खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
⬛ महिला अंशकालिक अनुदेशकों (शारीरिक शिक्षा)को प्रातः 9 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचने का निर्देश
प्रतापगढ़। जनपद स्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 18 जनवरी से प्रारम्भ होकर 20 जनवरी 2018 को समाप्त होगी।
खेलकूद प्रतियोगिता उद्दघाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी होंगे। खेलकूद में जनपद के सभी विकासखंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं प्रतिभाग करेंगी इसके लिए सभी वार्डेन को निर्देश जारी किए जा चुके है। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में विशेष सहयोग की भूमिका निभाने के लिए जनपद के सभी विकासखंडों में कार्यरत महिला अंशकालिक अनुदेशकों (शारीरिक शिक्षा) को 18 जनवरी को प्रातः 9 बजे से क्रीड़ा स्थल स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए जा चुके है।
बाबाबेलखरनाथ धाम ब्लॉक के पूर्वमध्यमिक विद्यालय-उड़ैयाडीह से प्रीती सिंह,गोई से शशि सिंह,कांपा मधुपुर से रुचि सिंह,जोगीपुर से कुमारी अर्चना यादव ,बाबागंज ब्लॉक के पूर्व मा0 वि0 झींगुर से अनामिका सिंह,बहोरिकपुर से अर्चना जायसवाल,कालाकांकर ब्लॉक के पूर्व मा0वि0 रेवली से दीपिका श्रीवास, अदलाबाद से अर्चना, कुंडा ब्लॉक के पूर्वमा0वि0 वेती से कीर्ति पाण्डेय, विसहिया से आराधना यादव, मंगरौरा ब्लॉक के पूर्व मा0वि0 इटहा से सपना सिंह कांसापट्टी से अंगुरा देवी,कोनी से कंचन यादव, मान्धाता विकासखंड के पूर्व मा0 वि0 मनेहू से माधुरी यादव, पुरैला से पूनम निर्मल, नारायण गंज से पूनम देवी, विहार ब्लॉक के पूर्व मा0 वि0 मैधार से रीता यादव, रसूलपुर निंदुरा से आकांक्षा सिंह,रैशपुर से सरिता मिश्र,छेउंगा से विभा सिंह, शिवगढ़ विकासखंड के पूर्व0 मा0 वि0 जयरामपुर से सुधा,पट्टी विकास खंड के पूर्व मा0 वि0 मेहँदिया से सरिता कनौजिया, पहलमापुर से अनिता यादव, रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के पूर्व0मा0वि0 संग्रामगढ़ से रेनू मिश्रा,कस्बा लतीफ पुर से रेखा सिंह, संडवा चंद्रिका विकासखंड के पूर्व0मा0वि0 दांदूपुरदौलत से सुमन सिंह, सांगीपुर विकासखंड के पूर्व0मा0वि0 शुकुलपुर से शिखा यादव, भैसना से सीमा यादव, सदर विकास खंड के पूर्वमा0वि0 पूरे माधव सिंह से प्रतिमा सिंह ,नगर क्षेत्र से पूर्व0मा0वि0 चिलबिला से संदीपा सिंह,आसपुर देवसरा ब्लॉक के पूर्वमा0वि0 मरगूपुर से संगीता यादव, आसपुर देवसरा से राजकुमारी मौर्य,लवेदा से संगीता यादव, गौरा ब्लॉक के पूर्वमा0वि0 बेहदौल खुर्द से मीरा तिवारी,संडीला से विंदू मिश्रा, सूजहा से अमृता पटेल, सुल्तानपुर से रेखा,दमदम से सरिता, देवगढ़ कमासिन से अंजली सिंह, फतनपुर से आशा सरोज, नवडेरा द्वितीय से ममता यादव, घीनापुर से पूनम यादव, लक्ष्मणपुर ब्लॉक के पूर्वमा0वि0 इटौरी से ममता तिवारी,तेलियाही से राजलक्ष्मी,पीपरताली से प्रियंका सिंह,लालगंज ब्लॉक के पूर्व0मा0वि0 केशवपुर से प्रीती सिंह,बेल्हा से शालिनी सिंह व असैनापुर की नम्रता सिंह खेलकूद प्रतियोगिता के दरम्यान उपस्थित रहेंगी।
जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह ने बताया कि कार्यालय आदेश की प्रति सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी प्राप्त करता दी गयी है।