बदायूं : जिले में 196 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर आसपास के लोगों का अवैध कब्जा पाया गया
जागरण संवाददाता, बदायूं : जिले में 196 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर आसपास के लोगों का अवैध कब्जा पाया गया है। जिला प्रशासन ने विभाग से मांगी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने अवैध कब्जेदारों को अवैध कब्जा हटाने के लिए 27 जनवरी तक की मोहलत दी है। उन्होंने बताया कि इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश देते हुए कहा है कि विद्यालय को साफ-सुथरा बनाएं। डीएम ने ग्रामीणों से भी स्कूलों को स्वच्छ बनाने में सहयोग मांगा है।
अवैध कब्जा हटवाने पहुंची टीम
सिलहरी : मूसाझाग थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया की खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। पक्का निर्माण भी शुरू कराया जा रहा था। इसी बीच गुलड़िया निवासी चिरंजीव ने आइजीआरएस पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज करा दी। मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो अधिशासी अधिकारी को अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश जारी किया गया। ईओ मौके पर पहुंचे तो अवैध कब्जेदारों से नोकझोंक होने लगी। विवाद को देखते हुए ईओ ने मूसाझाग थाने से फोर्स बुला लिया। एसओ राकेश चौहान की मौजूदगी में अवैध कब्जा हटवाया गया।