अमेठी : विबीटीसी 2004 बैच शिक्षकों के जीपीएफ कटौती की उठी मांग
हिन्दुस्तान संवाद, अमेठी । एक दशक से पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए संघर्षरत विबीटीसी 2004 बैच के बेसिक शिक्षकों की जीपीएफ कटौती की मांग सभी शिक्षक संगठनों ने जोर शोर से उठाते हुए बीएसए को ज्ञापन सौंपा है।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल रिट याचिका संख्या 57686/2015 में पारित आदेश दिनांक 8 अक्टूबर 2015 और रिट याचिका संख्या 62042/2017 में पारित आदेश दिनांक 21 दिसंबर 2017 में न्यायालय ने विबीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों की जीपीएफ कटौती का अंतरिम आदेश जारी किया है। बावजूद इसके बीएसए ने अभी जीपीएफ कटौती शुरू नहीं कराई है। जबकि इटावा, प्रतापगढ़, खीरी, लखीमपुर, मऊ, फैजाबाद और बलिया सहित कई जनपदों में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जीपीएफ कटौती शुरू कर दी गई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि ज्ञापन देकर शिक्षकों के हित मे तत्काल जीपीएफ कटौती शुरू करने की मांग की गई है। बीएसए को न्यायालय के आदेश का अनुपालन करना ही होगा।