बांदा : शासन द्वारा विद्यालय स्तर पर महज 200 रूपए में स्वेटर खरीद कर बच्चों को वितरित करने के सरकारी फरमान के विरोध में शिक्षक सड़क पर आ गए
जागररण संवाददाता, बांदा: शासन द्वारा विद्यालय स्तर पर महज 200 रूपए में स्वेटर खरीद कर बच्चों को वितरित करने के सरकारी फरमान के विरोध में शिक्षक सड़क पर आ गए है। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। संघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को स्वेटर वितरण का आदेश जारी किया है। जिससे शिक्षकों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। जबकि पहले स्वेटर की खरीद शासन स्तर पर की जाना थी। जिसमें कंपनियों ने शासन को 249.75 रुपए प्रति पीस से कम देने से मना कर दिया था। बाद में सरकार ने स्वेटर की खरीद शिक्षकों पर मढ़ दी है। संरक्षक जयकिशोर दीक्षित ने कहा कि शासन ने स्वेटर खरीद के लिए जब दोबार टेंडर प्रक्रिया को अपनाया तो भी कंपनियों ने 248.13 रुपए से कम स्वेटर देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस महंगाई में 200 रुपए में स्वेटर खरीदना बेहद कठिन है। उन्होंने 200 रुपए में स्वेटर खरीदने के आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। प्रतीज ¨सह ने कहा कि अधिकारियों द्वारा प्रबंध समिति व शिक्षकों पर स्वेटर खरीद के लिए दबाव बनाया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। इतनी कम धनराशि में गुणवत्तायुक्त स्वेटर नहीं खरीदा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हे स्वेटर बांटने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है लेकिन जनपद स्तर पर किसी एजेंसी से गुणवत्तायुक्त स्वेटर खरीदकर उन्हे उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर अदित्य प्रकाश द्विवेदी, भुवनेंद्र यादव, अकील सिददीकी, जयगोपाल, राघवेंद्र त्रिपाठी, रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।