बाराबंकी : 200 रुपये में स्वेटर देने के लिए तैयार नहीं शिक्षक, शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संवादसूत्र, रामसनेहीघाट (बाराबंकी) : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। 200 रुपये में छात्र-छात्राओं को स्वेटर देने के लिए अध्यापक तैयार नहीं हैं। इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
शिक्षक संगठनों की तरफ से शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अजीत कुमार ¨सह को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्धारित दो सौ रुपये मूल्य में बच्चों के लिए स्वेटर खरीदकर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को देना संभव नहीं है। शिक्षकों ने कहा है कि टेंडर में सबसे कम मूल्य दो सौ अड़तालिस रुपये का पड़ा था। सरकार जब तीन महीनों में स्वेटर खरीद नहीं कर सकी तो शिक्षकों पर दबाव बनाकर उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि जब सरकार ने जूता-मोजा अपने स्तर से खरीद करके वितरित कर दिया है तो स्वेटर की खरीद करके वितरण क्यों नहीं करवाती है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि सीजन समाप्त होने पर कम मूल्य पर स्वेटर क्रय करके बंटवाना और अध्यापक पर जिम्मेदारी थोपना अन्यायपूर्ण है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीश, मंडलीय मंत्री सुधीर तिवारी, चंद्रशेखर ¨सह, मोहम्मद रिजवान, डॉ. नरेंद्र प्रकाश मिश्र, आफताब आलम, हरिशंकर वर्मा, नसरुद्दीन, सुनीत तिवारी आदि अध्यापक उपस्थित थे।