इलाहाबाद : मई में होगी टीजीटी ,पीजीटी 2016 परीक्षा, 10 लाख से अधिक हैं आवेदक
विजय सक्सेना/अमर उजाला, इलाहाबाद । टीजीटी, पीजीटी 2016 की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अभी कम से कम चार माह और इंतजार करना होगा। यानी सरकार के वादे के तहत माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का गठन 15 जनवरी तक हो गया तो भी यह परीक्षा मई के पहले आयोजित करा पाना बोर्ड के लिए संभव नहीं होगा।
टीजीटी, पीजीटी के लिए प्रदेशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और परीक्षा के लिए तैयारी करने में चयन बोर्ड को करीब दो माह का समय लगेगा।प्रतियोगियों के लगातार आंदोलन के चलते प्रदेश सरकार ने 15 जनवरी तक चयन बोर्ड के गठन का आश्वासन दिया है।
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस अवधि तक चयन बोर्ड का गठन हो भी गया तो अध्यक्ष समेत सदस्यों को यहां कार्यभार संभालने में हफ्ता-दस दिन लग जाएगा। ऐसे में चयन बोर्ड में भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया 25 जनवरी के बाद ही शुरू हो सकेगी। कार्यभार संभालने के बाद अध्यक्ष और सदस्य अफसर मिलकर पूर्व के रुके परिणामों और परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की कार्ययोजना तैयार करेंगे। इसमें भी करीब माह भर का समय लगेगा।
पिछले वर्ष अक्तूबर में प्रस्तावित थी परीक्षा
टीजीटी-पीजीटी 2016 में करीब 8800 पद निर्धारित हैं। इसमें टीजीटी के लिए 7500 और पीजीटी के 1300 पद हैं। इसके लिए 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन की प्रक्रिया मई 2016 में पूरी हो चुकी है, लेकिन चयन बोर्ड के भंग होने के कारण अक्तूबर 2017 में प्रस्तावित परीक्षा लटक गई।
इसी वजह से टीजीटी-पीजीटी 2011 का परिणाम भी रुक गया और वर्ष 2013 के कुछ विषयों का परिणाम भी जारी नहीं हो सका। टीजीटी-पीजीटी 2016 की परीक्षा अक्तूबर 2017 में प्रस्तावित थी। तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष एचएल गुप्ता ने सितंबर में इस परीक्षा की तिथियां घोषित की थीं, जिसके तहत परीक्षा आठ, 15, 22 एवं 29 अक्तूबर को होनी थी।
इसके पहले अध्यक्ष ने टीजीटी-पीजीटी 2013 के ज्यादातर विषयों का परिणाम भी जारी कर दिया था जबकि वर्ष 2011 के परिणाम घोषित करने की तैयारी की जा रही थी लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहले चयन बोर्ड में सभी प्रक्रिया रोेक दी गई। उसके बाद अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। तब से अब तक चयन बोर्ड के गठन का इंतजार हो रहा है।