इलाहाबाद : पीसीएस 2017 में प्रारंभिक परीक्षा में 14032 सफल
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद उप्र लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस 2017 प्रारंभिक परीक्षा का शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 14 हजार 32 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग की मुख्य परीक्षा 17 मार्च को होनी है। आयोग की ओर से कहा गया है कि मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम और प्रारंभिक परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन/परीक्षा शुल्क जमा करने की जानकारी अलग से जल्द दी जाएगी। 1पीसीएस 2017 की प्रारंभिक परीक्षा 677 पदों पर भर्ती के लिए हुई थी। आयोग ने यह परीक्षा 24 सितंबर 2017 को प्रदेश के 21 जिलों के 982 केंद्रों पर कराई थी। आयोग ने परीक्षा के 54 दिनों बाद वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी की तो अभ्यर्थियों ने प्रश्नों के गलत उत्तरों पर तमाम आपत्तियां की। उस समय आयोग ने छह प्रश्नों को खुद ही गलत मानते हुए उत्तर कुंजी जारी करने से पहले हटा दिया था। आपत्तियों के निस्तारण और परीक्षा संबंधित अन्य कार्यो को पूरा करने में 117 दिन (परीक्षा की तारीख से अब तक) बाद शुक्रवार शाम जारी किया गया। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/कटऑफ अंक आदि आयोग की वेबसाइट 666.4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे। 1’>>117 दिनों के बाद यूपीपीएससी ने देर शाम जारी किया रिजल्ट1’>>मुख्य परीक्षा 17 मार्च को, विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जल्द होगा घोषित1