फतेहपुर : नौकरी की लालच में हेडमास्टर पिता का सिर फोड़ा, घायल पिता की मानें तो नौकरी की लालच में बड़े बेटे ने जान लेने की कोशिश की क्योंकि उनको मार्च 2018 में होना है रिटायरमेंट
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मलवां थाने के बरमतपुर गांव के समीप पिता-पुत्र के बीच के रिश्ते कलंकित हो गए। साइकिल सवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर पर पीछे से लोहे की राड से उनके बड़े बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल पिता की मानें तो नौकरी की लालच में बड़े बेटे ने जान लेने की कोशिश की क्योंकि उनका रिटायरमेंट मार्च 2018 में होना है। सूचना पाकर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायल हेडमास्टर को जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया है।
बरमतपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार पासवान मलवां थाने भगवंतपुर स्थित पूर्व मा. विद्यालय में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने दोनों बेटे मिस्त्री देवराज पासी व रोहितलाल से अलग दूसरे गांव भरसवां में कमरा लेकर रहते हैं। सोमवार को उनके छोटे बेटे रोहितलाल बाइक से गिरकर जख्मी हो गया था, जिस पर उसे देखने के लिए वह अपने गांव बरमतपुर गए थे। छोटे बेटे रोहितलाल का इलाज करवाकर वह साइकिल से वापस डयूटी पर जा रहे थे। बताते हैं कि हेडमास्टर जब गांव से आगे नलकूप के समीप पहुंचे तो बाइक सवार बड़े बेटे देवराज पासी ने उनके सिर पर पीछे से लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे हेडमास्टर पिता का सिर फट गया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो उनका बड़ा बेटा अपने साथियों से भाग निकला। घायल हेडमास्टर राजेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि वह दोनों बेटों के झगड़े से आजिज आकर दूसरे गांव भरसवां में कमरा लेकर अकेले रहते हैं। बड़े बेटे देवराज ने नौकरी हथियाने की लालच में सिर में लोहे की राड से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया है। बड़े बेटे के साथ उसके दो साथी भी थे। जिन्हें वह पहचान गया है। उधर थानाध्यक्ष अनूप ¨सह का कहना था कि घायल हेडमास्टर की तहरीर पर उसके बड़े बेटे पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। कहा कि हमला किसी और ने नहीं बल्कि बेटे ने ही अपने पिता पर किया है।