इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वार्षिक परीक्षा 2018 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश के पूर्व ही प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी आन्तरिक निरीक्षक दस्त के गठन के सम्बन्ध में ।
राज्य मुख्यालय। यूपी बोर्ड परीक्षाओं में अब सचल दस्ते के अलावा आंतरिक निरीक्षक दस्ता भी बनाया जाएगा। ये दस्ता स्कूल में प्रवेश ले रहे परीक्षार्थियों की तलाशी लेगा। इस दस्ते में तीन सदस्य होंगे। ये दस्ता प्रवेश लेने से पहले ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी भी तरह की पाठ्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। इस दस्ते के सदस्यों को कक्ष निरीक्षक के समान ही पारिश्रमिक देय होगा। उन्होंने नकल रोकने के लिए सचल दस्ते को भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्राय:देखा जाता है कि सचल दस्ते यदि किसी को नकल में पकड़ते हैं तो केन्द्र पर अनुचित साधनों के प्रयोग में लिप्त होने की रिपोर्ट भेज दी जाती है लेकिन इसमें लिप्त परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोई संस्तुति नहीं होती। जबकि परिषद के प्राविधानों में इसका जिक्र किया गया है। लिहाजा इस बार जिन भी केन्द्रों पर नकल पाई जाए तो संबंधित के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभावी कार्रवाई करें।
उन्होंने सचल दस्ते में महिला सदस्यों द्वारा ही बालिकाओं की तलाशी लेने के निर्देश देते हुए कहा है कि सभी जिले अपने स्तर से केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करें।