बलरामपुर : जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 217826 छात्रों को स्वेटर मिलने का रास्ता साफ हो गया
बलरामपुर :जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 217826 छात्रों को स्वेटर मिलने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने शिक्षा विभाग को 32673900 रुपये की पहली किश्त भेज दी है। इस धनराशि से विद्यालय प्रबंध समितियां स्वेटर की खरीदारी कर सकेंगी। शीघ्र ही धनराशि का आवंटन समितियों को कर दिया जाएगा। उधर स्वेटर खरीदने की चुनौती प्रबंध समितियों पर है। कारण बलरामपुर में ऐसी कोई दुकान नहीं है जहां इतनी कम धनराशि में स्वेटर मिल सके। उधर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर स्वेटर वितरण कार्य से शिक्षकों व विद्यालय प्रबंध समितियों को मुक्त रखने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह, मंत्री मंगलदेव मिश्र, आरिफ खां, मनोज कुमार ¨सह, सरोज कुमार, र¨वद्र शुक्ल, अंशुमान शुक्ल विजय गुप्त ने पत्र में कहा है कि जब शासन स्तर पर 250 रुपये में स्वेटर खरीद नहीं हो सकी तो विद्यालय प्रबंध समितियां स्वेटर की खरीद कर पाने में सक्षम नहीं हैं।