प्रतापगढ़ : जिले के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूली बच्चों के स्वेटर को मिले 2.23 करोड़
जासं, प्रतापगढ़ : जिले के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को स्वेटर के लिए शासन से 22346000 रुपये मिले हैं। प्रत्येक बच्चे के स्वेटर के लिए 200 रुपये के हिसाब से अभी शासन से आधी धनराशि ही मिली है। इसे विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में भेज दिया गया। जिले में परिषदीय स्कूलों में कुल बच्चों की 283460 है। चार करोड़ 46 लाख 92 हजार के सापेक्ष आधी धनराशि मिली है।
बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों से एक सप्ताह के भीतर स्वेटर क्रय कर वितरित करने का निर्देश दिया है। उधर सोमवार को कुछ परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। मानधाता विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह व प्राथमिक विद्यालय नरहर पट्टी, सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पूरे भगवान दास, संडवा चंद्रिका के प्राथमिक विद्यालय भैरोपुर, पूरे सेवकराय विहार विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ व कालाकांकर के प्राथमिक विद्यालय नटोही में स्कूली बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर प्रबंध समितियों की उपस्थित में प्रधानाध्यापकों ने वितरित किए। बाघराय प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड बिहार के प्राथमिक विद्यालय करमा पट्टी में सोमवार को प्रधानाध्यपक विजय सिंह ने बच्चों को स्वेटर वितरित किया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
डीएम ने बीएसए को दिया प्रशस्ति पत्र : डीएम शंभु कुमार ने नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से सकुशल संपन्न कराने के लिए बीएसए बीएन सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।