महराजगंज : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार से प्रारंभ होने वाले शैक्षिक मेले में लगी प्रदर्शनी में डायट व 22 निजी संस्थानो में अध्ययनरत बीटीसी प्रशिक्षुओं की प्रतिभा सामने आई, बीटीसी प्रशिक्षुओं ने प्रतिभा का कराया दर्शन
महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार से प्रारंभ होने वाले शैक्षिक मेले में लगी प्रदर्शनी में डायट व 22 निजी संस्थानो में अध्ययनरत बीटीसी प्रशिक्षुओं की प्रतिभा सामने आई।प्रशिक्षुओं ने शिक्षण अधिगम सामग्री व अन्य प्रदर्शित माडल के माध्यमों से अपने प्रतिभा को दिखाया। विभिन्न विभागों के स्टाल पर पहुंचकर भी उन्होंने अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाने का कार्य किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने वर्मी कंपोस्ट, डेयरी, विद्युत संयंत्र आदि की प्रदर्शनी लगा अपनी सोच का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में सिरताज ¨सह महाविद्यालय, बालाजी महाविद्यालय व अमृतलाल बीटी कालेज के प्रशिक्षुओं ने ग्लोबल वार्मिंग समेत अन्य माडल का प्रदर्शन किया। परमेश्वर ¨सह शिक्षा संस्थान के प्रशिक्षुओं ने पिक्टोग्राफ, ध्रुवनरायन महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने सोलर सिटी, प्रभावती देवी महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने विश्व के सात चमत्कार, गुरु गोरक्षनाथ जोगिया के प्रशिक्षुओं ने डायट महराजगंज, ब्रजलाज स्मारक महाविद्यालय ने स्मार्ट विलेज, भागीरथी कृषक महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने मुगलकालीन संगीत आदि, कौशल किशोर तेज प्रताप महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने पवन चक्की, रामनरेश डिग्री कालेज के प्रशिक्षुओं ने कालेज का माडल, ओमप्रकाश महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने बाल विकास की अवस्थाएं, राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने शिक्षा प्रसार अभियान, सरस्वती देवी महाविद्यालय ने शिक्षा में नवाचार, नागेश्वरी देवी के प्रशिक्षुओं ने इलेक्ट्रो मैग्नेटिकल, माता रानी रुमाली देवी के प्रशिक्षुओं ने भी शिक्षा से जुड़े माडल तथा ललिता सावित्री देवी के प्रशिक्षुओ ने डिजीटल इंडिया का माडल प्रस्तुत कर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया।मेले का शुभारंभ, प्रदर्शनी में लगे माडल व स्टाल का निरीक्षण करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सदर एमपी ¨सह ने कहा कि प्रशिक्षुओं में अभिव्यक्ति का होना महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण की यह अवधि उनके सीखने व समझने की है। प्रशिक्षु भविष्य के शिक्षक हैं तथा उन्हें भी नौनिहालों के भविष्य को संवारने का कार्य करना है। शिक्षक मां की भूमिका में होता है यह सोचकर उन्हें कार्य करना होगा। डायट प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने शैक्षिक मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान उप प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी, रामजी प्रसाद, जिला अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेंद्र पाल, उप निरीक्षक रंजना ओझा, सुधाकर राय, पंकज मौर्य, संतोष, सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षु व अन्य लोग मौजूद रहे।
-------------
स्टाल पर पहुंच बीटीसी प्रशिक्षुओं ने प्राप्त की जानकारी:
शैक्षिक मेले में बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा विभाग, अग्निशमन विभाग तथा केएमसी के स्टाल पर पहुंच कर प्रशिक्षुओं ने जानकारी प्राप्त की। जिसमें पहुंच प्रशिक्षुओं ने अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाने का कार्य किया। अग्निशमन विभाग के स्टाल पर अग्निशमन अधिकारी व कर्मियों ने तथा बेसिक शिक्षा व कार्यक्रम विभाग के स्टाल पर तैनात लोगों ने प्रशिक्षुओं को जानकारी प्रदान की। नवाचारों के चिन्हांकन, संकलन, प्रदर्शन को स्टाल के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए नामित प्राथमिक विद्यालय गिदहां की शिक्षिका रीना, मटिहनिया चौधरी की शिक्षिका आरती साहू, रामपुर मीर की शिक्षिका कंचन कामिनी, मोहनगढ़ के शिक्षक नागेंद्र चौरसिया व उस्का के शिक्षक श्रीनिवास गुप्ता के स्टाल पर जाकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने जानकारी प्राप्त की। हाथ से बनाए गए शैक्षिक सामग्री, कविता व मिट्टी की सामग्री सभी के आकर्षण का केंद्र रही।