इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 24 जिलों को बजट जारी
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने अपने परिक्षेत्र के 24 जिलों में परीक्षा कार्य का इस वर्ष का बजट जारी कर दिया है। 2015 से लेकर 2017 तक के देयक मांगे गए हैं।
परिषद के इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फरुखाबाद, औरैया, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, फतेहपुर, इलाहाबाद व कौशांबी के प्रधानाचार्यो को शासन की ओर से चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट जारी किया जा चुका है। वह अपने केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र व्यय, अग्रसारण अधिकारी, संकलन व मूल्यांकन तथा प्रयोगात्मक परीक्षकों के देयक वर्ष 2008 से 2014 तक के जिन लोगों ने भुगतान न प्राप्त किया हो, वे अपने देयक खाता संख्या आदि के साथ क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित करने का कष्ट करें, ताकि उनके देयकों का तत्काल भुगतान कराया जा सके।1उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय में प्राप्त सभी देयकों का भुगतान कराया जा चुका है। साथ ही वर्ष 2015, 2016 व 2017 के प्रयोगात्मक परीक्षकों, केंद्र व्यय, संकलन व मूल्यांकन के देयक बनाकर भेजे जाएं।