सीतापुर : कक्षा में 25 से कम नहीं होगे बोर्ड परीक्षार्थी
सीतापुर : बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए एक ही प्रबंधक के दूसरे कॉलेज के शिक्षक कक्ष निरीक्षक के रूप में नहीं रखे जाएंगे। जिस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां 50 फीसद से अधिक शिक्षक कक्ष निरीक्षक नहीं रहेंगे। शेष अन्य 50 फीसद कक्ष निरीक्षक दूसरे कॉलेज व परिषद के शिक्षक होंगे।
बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर डीआइओएस ने परीक्षा केंद्र बनाए गए कॉलेजों के प्रधानाचार्यो व प्रबंधकों को इस बाबत पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक कक्ष में 25 परीक्षार्थी से कम नहीं होने चाहिए। 40 परीक्षार्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक तथा इससे अधिक होने पर तीन कक्ष निरीक्षक कक्ष में ड्यूटी करेंगे। हालांकि बोर्ड से इस संबंध कोई निर्देश नहीं जारी किए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया गया है कि जिस विषय की परीक्षा होगी, उस विषय का शिक्षक की ड्यूटी कदापि नहीं लगाई जाएगी। बेसिक शिक्षा से लिए गए कक्ष निरीक्षकों को उनकी ड्यूटी की तिथियां नोट करा दें और अन्य दिनों में वे अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे। बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद इन शिक्षकों की ड्यूटी अवधि को ही उपस्थिति के लिए प्रमाणित किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य को चिकित्सीय अवकाश केवल सीएमओ द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र को ही दिया जाएगा। ऐसे कक्ष निरीक्षक उस परीक्षा केंद्र पर कदापि ड्यूटी नहीं करेंगे, जिस पर उनका बेटा व बेटी परीक्षा दे रही हो। उन कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी जिन्हें पूर्व में ब्लैकलिस्ट किया गया है। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन व इलेक्ट्रानिक संयंत्र नहीं ले जाएगा। डीआइओएस देवकी ¨सह ने केंद्र व्यवस्थापकों से सभी 31 बिंदुओं को बोर्ड परीक्षा के दौरान अनुपालन करने का निर्देश दिया है।