देवरिया : जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने जाने को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई
देवरिया: जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने जाने को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। जिलाधिकारी ने इस क्रम में बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाये जाने के लिए इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी तथा कार्यक्रम के संयोजक एवं सहायक नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, सह संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। जिन्हें मतदाता दिवस को भव्य रूप दिए जाने की जिम्मेदारी होगी।
डीएम ने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों में स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प दिलाया जाएगा। मतदाता जागरुकता के लिए शहर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस व स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी व रैली स्टेडियम से निकाली जाएगी। स्कूलों में मतदाता जागरूकता से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन, स्लोगन, राइ¨टग, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी को खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई। जनपद स्तर पर उक्त सभी कार्यक्रमों को कराने के लिए स्टेडियम का चयन किया गया। वर्तमान पुनरीक्षण में पंजीकृत 18 व 19 वर्ष के मतदाताओं सहित समस्त कार्यक्रमों के सहभागी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके दोहरे, उप जिलाधिकारी सदर राकेश ¨सह, बरहज एसडीएम अरुण कुमार ¨सह, भाटपाररानी एसडीएम संजय कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी केएम पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम, प्रधानाचार्य जीआइसी पीके शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी केके पांडेय आदि मौजूद रहे।