लखनऊ : सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 26 जनवरी को होगा योगासन
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । 26 जनवरी को सरकारी प्राइमरी स्कूलों में योग करवाया जाएगा। हालांकि इसे अनिवार्य न करते हुए इच्छुक छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को ही शामिल किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिलों को निर्देश भेज दिया है।
26 जनवरी को झण्डारोहण के बाद स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद करवाया जाता है। इस बार इसमें योग को भी जोड़ा जा रहा है। प्रशिक्षित शिक्षकों की देखरेख ही योगासन करवाए जाएंगे। शिक्षक योग के वैज्ञानिक असर का प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इसमें शामिल करने के निर्देश हैं। वहीं योग के लिए मौसम की अनुकूलता का ध्यान भी रखा जाएगा। इसकी अवधि 20 से 45 मिनट तक की ही होगी। मौसम के अनुकूल कपड़े पहन कर योग करने की छूट दी जाएगी।
बीते दो वर्षों में प्राइमरी स्कूलों के लगभग 50 हजार शिक्षकों को योग में प्रशिक्षित किया जा चुका है। वहीं कई स्कूलों में शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक भी तैनात किए गए हैं।