इलाहाबाद : क्रमिक अनशन आज से शुरू, 26 से बेमियादी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से 2011 के टीजीटी-पीजीटी का परिणाम जारी न होने और 2016 के विज्ञापन के आधार पर टीजीटी-पीजीटी का चयन ठप होने के कारण प्रतियोगियों में नाराजगी बढ़ रही है। माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी मोर्चा ने 23 जनवरी मंगलवार को क्रमिक अनशन होगा। सुबह 11 बजे से बोर्ड कार्यालय पर अनशन शुरू होगा। 26 जनवरी से बेमियादी अनशन शुरू करने का एलान है। समर्थन जुटाने के लिए सोमवार को प्रतियोगियों ने जगह-जगह माइक मीटिंग की। कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने कहा कि बोर्ड का गठन 25 जनवरी तक नहीं होता है तो 26 जनवरी से आंदोलन और भी तीखा किया जाएगा।
आयोग के गठन पर खुशी, 10 लाख पदों के लिए आंदोलन चलेगा : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के गठन की जानकारी होने पर सोमवार को प्रतियोगी छात्र, कंपनी बाग में युवा मंच के बैनर तले इकट्ठे हुए। इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल रहे। अधीनस्थ आयोग के प्रतियोगियों ने इसे आंदोलन की जीत बताया। अब आयोगों की बहाली और देश भर में 10 लाख खाली पदों पर भर्ती की शुरुआत होने तक आंदोलन जारी रहेगा।