नई दिल्ली : सरकारी स्कूलों में 27 जनवरी को पीटीएम, अभिभावकों को प्री-बोर्ड की दी जाएगी रिपोर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 27 जनवरी को पैरेंट्स टीचर मीटिंग होगी। शनिवार को होने वाली पीटीएम नौंवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए होगी। बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड व अन्य टेस्ट में विद्यार्थियों के प्रदर्शन की पूरी रिपोर्ट अभिभावकों को दी जाएगी। वहीं, बोर्ड की परीक्षा में कैसे छात्रों का प्रदर्शन सुधारा जा सकता है इसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही अभिभावक कैसे बच्चों की तैयारी में मददगार साबित हो सकते हैं, इसके टिप्स दिए जाएंगे। निजी स्कूलों में होने वाली पीटीएम की तर्ज पर यह पहल शुरू की गई है। ताकि, दिल्ली सरकार के स्कूलों की गुणवत्ता और शिक्षा व्यवस्था बेहतर बन सके। सुबह की पाली में सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक व शाम की पाली में दोपहर दो से शाम 6 बजे तक पीटीएम होगी। इस दौरान नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगेंगी जबकि छठी, सातवीं व आठवीं की छुट्टी रहेगी। 24 फरवरी तक दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है। यह जानकारी अभिभावकों को दी जाएगी। वहीं, स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वह घर के लिए छात्रों का टाइम टेबल बनाने में मदद करें। अभिभावकों को भी तैयारी करवाने में मदद के लिए कहा जाएगा। पीटीएम को लेकर घर पर लिखित में सूचना भेजी जाए। साथ ही बड़े पैमाने पर पीटीएम में शामिल होने के लिए संदेश भेजे जाए।