लखनऊ : गणित और विज्ञान की अनसुलझे सवालों के फोन पर मिलेंगे जवाब, शिक्षा विभाग ने जारी की हेल्पलाइन, 28 तारीख को छात्र पा सकेंगे समाधान
लखनऊ। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को गणित व विज्ञान के अनसुलझे सवालों के जवाब फोन पर मिलेंगे। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग ने ऐसी नई पहल शुरू की है। इसके तहत विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 28 जनवरी को छात्र हेल्पलाइन की मदद से अपनी समस्याओं का हल प्राप्त कर सकेंगे।
संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि आमतौर पर बोर्ड परीक्षाओं में छात्र विज्ञान व गणित विषय में थोड़ी कठिनाई का सामना करते हैं। परीक्षार्थियों को ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए हेल्पलाइन शुरू करने की तैयारी की गई है। परीक्षार्थी 0522-2254070 नंबर पर फोन कर अपने सवालों के जवाब शिक्षाविदों से पा सकेंगे।
*काउंसलिंग की भी होगी सुविधा*
सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अधिकतर परीक्षार्थी तनाव में आ जाते हैं। इससे उनकी तैयारी और भी खराब हो जाती है। परीक्षार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षाएं कैसे दे सकेंगे, इसके लिए फोन पर काउंसलर टिप्स देंगे। जिससे वह परीक्षाओं की तैयारी अच्छे तरीके से बगैर दबाव के कर सकें।
*यह होगी समय सारिणी*
जेडी के मुताबिक डॉ. दिनेश कुमार दोपहर 12 से 1 बजे तक रसायन विज्ञान के सवालों के जवाब देंगे। वहीं एक से दो बजे तक डॉ. अरविंद कुमार वर्मा भौतिक विज्ञान व डॉ. डॉली भटनागर जीव विज्ञान के सवालों के जवाब दोपहर तीन बजे से चार बजे के बीच देंगी। वहीं गणित से संबंधित सवाल परीक्षार्थी दोपहर दो से तीन बजे के बीच अखिलेश अवस्थी से प्राप्त कर सकेंगे।