इलाहाबाद : 30 जनवरी के बाद खुलेगा एनसीईआरटी किताबों का टेंडर, यूपी बोर्ड के 26 हजार से अधिक स्कूलों में अप्रैल 2018 से नये शैक्षणिक सत्र में लागू
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड के 26 हजार से अधिक स्कूलों में अप्रैल 2018 से नये शैक्षणिक सत्र में लागू होने जा रही एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित किताबों का टेंडर शनिवार को नहीं खोला जा सका। सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के 18 विषयों की 31 किताबों को पहले चरण में छपवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए टेंडर जारी किया गया था और शनिवार को प्रकाशकों के साथ चर्चा होनी थी, लेकिन प्रकाशकों के टेंडर दस्तावेज खोले नहीं जा सके। बोर्ड सचिव ने बताया कि 30 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद टेंडर खोलने पर सहमति बनी है। वर्कआर्डर जारी होने के 50 दिन के अंदर प्रकाशकों को किताबें बाजार में उपलब्ध करानी है।