फतेहपुर : 307 स्कूलों में अब फिर जलेगी गैस भट्ठी, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात रसोइयों को अब लकड़ी-कंडे के धुएं से मुक्ति मिलेगी
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात रसोइयों को अब लकड़ी-कंडे के धुएं से मुक्ति मिलेगी। विद्यालयों में चोरी हो जाने के चलते यह रसोइया सालों से मिट्टी के चूल्हे में खाना बनाकर बच्चों में परोसती रही हैं। शासन ने इस समस्याओं का अंत कर दिया है। शासन से आए मद को विद्यालयों में भेजे जाने के लिए डीएम ने मुहर लगा दी है। बीएसए ने कहाकि प्रत्येक विद्यालय के लिए निर्धारित राशि विद्यालय के खाते में जल्द भेजी जाएगी।
बेसिक शिक्षा के 2650 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 307 विद्यालय ऐसे रहे हैं जहां पर चोरों ने रात के सन्नाटे में गैस सिलेंडर और भट्ठी पार कर दी थी। विद्यालय के प्रबंध समिति और प्रधानाध्यापक ने स्कूल में हुई चोरी की पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई थी। रसोई का सामान चोरी होने के चलते भोजन बनाने में दिक्कत खड़ी हो गई थी। एमडीएम बनाए जाने के सख्त निर्देश का पालन करते हुए इन विद्यालयों के जिम्मेदारों ने लकड़ी जलाकर भोजन बनाए जाने की वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी थी। सालों से चल रही वैकल्पिक व्यवस्था पर विभाग चाहकर भी रोक नहीं लगा पा रहा था। कारण कि विद्यालयों को गैस के कनेक्शन दिलाने के लिए लाखों रुपये के बजट की जरूरत थी। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ के डायरेक्टर ने जिले के 307 विद्यालयों में नए गैस कनेक्शन के लिए धन आवंटित किया है। प्रत्येक विद्यालय में 4202 रुपये के हिसाब से 12 लाख 90 हजार रुपये जल्द की खाते में भेजा जाएगा।
.........
लाभान्वित विद्यालयों की संख्या : 307
कुल आवंटित राशि : 12 लाख 90 हजार
प्रत्येक विद्यालय की राशि : 4202 रुपये