लखनऊ : 33 परीक्षा केंद्रों को बोर्ड की कॉपियां देने पर रोक, पिछली परीक्षा का नहीं दिया अभी तक हिसाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो गया है। वहीं जिले के 33 परीक्षा केंद्रों को विभाग ने नई उत्तर पुस्तिका देने पर रोक लगा दी है। इन स्कूलों ने अभी तक गत बोर्ड परीक्षा में इस्तेमाल हुई बोर्ड कॉपियों का हिसाब नहीं दिया है।
परीक्षा केंद्रों को कॉपियां का वितरण राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में किया जा रहा है। शनिवार को निर्देश देरी से पहुंचने और काउंटर साइन न होने के चलते एक भी परीक्षा केंद्र कॉपी नहीं ले जा सके थे।
सोमवार से विधिवत कॉपियों का वितरण कार्य शुरू किया गया। बोर्ड परीक्षा के बाद सभी परीक्षा केंद्रों को इस्तेमाल हुई कॉपियों का हिसाब देना होता है। साथ ही जो कॉपियां बच जाती हैं उनको वापस किया जाता है।
मगर 33 स्कूलों ने न तो हिसाब दिया और न ही बची हुई कॉपियां लौटाईं। इनमें वित्तविहीन के साथ राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालय भी शामिल हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों को नई कॉपियां तभी दी जाएंगी जब वे पुरानी कॉपियों का हिसाब देंगे और बची हुई कॉपियां वापस करेंगे।
*इन स्कूलों ने नहीं दिया हिसाब*
बाबा ठाकुर दास इंटर कॉलेज, सेंटीनियल इंटर कॉलेज, राजकीय उत्तर प्रदेश सैनिक इंटर कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, श्री शिवनंदन इंटर कॉलेज, स्वतंत्र इंटर कॅालेज, अमीरूद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, गोपीनाथ लक्ष्मण दास इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, लाला राम स्वरूप शिक्षण संस्थान, एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज, बद्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज, राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज, जयनारायण इंटर कॉलेज, भारतीय बालिका विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रृंगार नगर, तालीम गाहे निस्वॉ इंटर कॉलेज, राजनारायण जायसवाल इंटर कॉलेज, इरम इंटर कॉलेज, प्रियदर्शनी पब्लिक इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोमतीनगर, एसएसजेडी शिक्षा संस्थान, इरम इंटर कॉलेज कुर्सी रोड, एमजेएस पब्लिक इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक एकेडमी, फ्लोरेंस नाइटिंगेल इंटर कॉलेज, रामा कान्वेंट इंटर कॉलेज, आवासीय पब्लिक इंटर कॉलेज और बाल विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।
*छात्रों को मिलने लगे एडमिट कार्ड*
शनिवार से ही विद्यालयों को ड्यूटी में शिक्षकों का परिचय पत्र और छात्रों का एडमिट कर्ड वितरण का कार्य शुरू किया गया। सोमवार से विद्यालयों ने छात्रों को एडमिट कार्ड देना शुरू कर दिया है। एडमिट कार्ड के साथ ही छात्रों को कक्षा 9 और कक्षा 11 के रजिस्ट्रेशन कार्ड भी दिए जा रहे हैं। परीक्षा के समय छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन कार्ड भी लाना अनिवार्य है। करीब 600 से ज्यादा विद्यालय शिक्षकों के परिचय पत्र और छात्रों के एडमिट कार्ड ले जा चुके हैं।