औरैया : नए सत्र में 35 परिषदीय विद्यालयों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई
जागरण संवाददाता, औरैया : नए शिक्षा सत्र में परिषदीय स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था शुरू करने को प्रदेश सरकार ने पहल की है। इसके लिए जिले के प्रत्येक विकास खंड में पांच-पांच परिषदीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम के लिए चयनित किया जाना है। इस तरह जनपद के सभी सात ब्लाकों के 35 स्कूल चयनित किए जाएंगे।
सपा शासन में भी परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई किए जाने की योजना लागू की गई थी। इसके लिए जनपद के कुछ स्कूलों का चयन भी हुआ था। लेकिन यह योजना ज्यादा सफल नहीं हो सकी थी। उसी योजना को अब योगी सरकार ने शिक्षा सत्र 2018-19 में सुधारों की प्रक्रिया के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है। अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संचालित करने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने हर जिले के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। इसके तहत मार्च के अंत तक स्कूल संचालन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जानी हैं। इन व्यवस्थाओं में विद्यालयों के चयन से लेकर स्कूलों के लिए शिक्षकों का इंतजाम करना गाइड लाइन में शामिल है। शासन के निर्देशानुसार इस बार पूरे जिले से 35 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरुआत होने की उम्मीद है। व्यवस्थाओं के लिए इस बार शासन ने विभाग को समय देकर स्पष्ट कर दिया है कि योजना का अमल प्रभावी ढंग से होना चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि निर्देश मिल चुके हैं जिसके अनुसार तैयारी शुरू हो चुकी है।