इलाहाबाद : रीजन में 3.5 लाख छात्र-छात्राएं देंगे सीबीएसई की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । पांच मार्च से शुरू हो रही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से 3,52,330 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। परीक्षा तिथि घोषित होने के साथ ही बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हाईस्कूल में इस साल से सभी बच्चों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होने के कारण 10वीं के बच्चों पर अभी से घरवालों ने दबाव बना दिया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को छोड़कर यूपी के 60 जिले इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन आते हैं। इनमें हाईस्कूल के 1,92,600 रेगुलर और 230 प्राइवेट जबकि इंटर में 145000 रेगुलर व 14500 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। रीजन में 1630 स्कूलों के छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं 1110 स्कूलों के बच्चे 12वीं की परीक्षा देंगे। कुल 308 स्कूलों में परीक्षा होगी जिनमें 8 स्वकेंद्र हैं।
हाईस्कूल की परीक्षा 5 मार्च से 4 अप्रैल तक और इंटर की परीक्षा 5 मार्च से 12 अप्रैल तक होगी। रीजन में पिछले साल की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या तकरीबन 50 हजार बढ़ी है। पिछले साल 12वीं के लिए 1,27,586 और 10वीं के लिए 1,76,336 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।