महराजगंज : साक्षात्कार के माध्यम से चयनित हुए 45 प्रशिक्षणार्थी
महराजगंज: द्वितीय चरण में अनुसुचित जाति व अनुसुचित जनजाति के 45 बेरोजगारों को सामूहिक प्रशिक्षण योजना के तहत आत्मनिर्भर बनाने के लिए बुधवार को 114 बेरोजगारों का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार में बेहतर अंक के आधार पर 23 पुरुष व 22 महिलाओं का चयन किया गया।
सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत जिला उद्योग केंद्र द्वारा अनुसुचित जाति के कक्षा आठ पास तथा 18 से 45 वर्ष उम्र के पुरुषों को इलेक्ट्रीशियन तथा महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था बनाते हुए आवेदन लिया था। चार माह के प्रशिक्षण के लिए इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 87 पुरुषों व सिलाई-कढ़ाई ट्रेड में 52 महिलाओं ने आवेदन किया था। बुधवार को साक्षात्कार में 72 पुरुष व 42 महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें से 23 पुरुष व 22 महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। साक्षात्कार उपायुक्त उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गिरीशचंद्र श्रीवास्तव, सहायक अभियंता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, आइटीआइ के प्राचार्य रामलाल शर्मा व अबुल कलाम की समिति की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान आरपी तिवारी, दिनेश, रामअशीष आदि मौजूद रहे।