औरैया : रोशनी से जगमगाएंगे 48 उच्च प्राथमिक स्कूल
जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय भी बिजली की रोशनी की व्यवस्था हो। इसके लिए शासन ने बजट जारी कर दिया। पहले चरण में 48 स्कूलों को इसमें शामिल किया गया है।
विद्यालय में विद्युतीकरण एवं वाय¨रग फि¨टग तथा उपकरणों की खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग को 49.45 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसमें औरैया के 48 विद्यालयों के लिए 17,44,464 रुपये मिले हैं। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बिजली फि¨टग आदि की काफी पहले से योजना चली आ रही है। लेकिन इसमें जनपद के कुछ ही विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था थी। शासन ने नए शैक्षणिक सत्र से परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कोई असुविधा न हो। इसके लिए जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों का बिजली के लिए चयन किया है। प्रदेश स्तर पर जारी धनराशि में औरैया के 48 विद्यालयों को ही शामिल किया गया है। इसमें प्रत्येक विद्यालय को विद्युतीकरण के लिए 36,343 रुपये दिए जाएंगे। इससे बिजली फि¨टग, कनेक्शन व उपकरण आदि का इंतजाम किया जाएगा। बीएसए एसपी यादव ने बताया कि शासन स्तर से फरमान आया है। आगे जैसा भी आदेश आएगा। उसी के अनुसार काम कराया जाएगा। कहा कि शासन की मंशा है। सभी विद्यालय बिजली की रोशनी हो।