बहराइच : राजकीय स्कूलों में 506 की जगह सिर्फ 67 शिक्षक
बहराइच। जनपद में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज एवं हाईस्कूलों में शिक्षकों, शिक्षा व्यवस्था, भवनों की सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गुरुवार की देर शाम डीएम ने बैठक की। इस दौरान जिले के कॉलेजों में कुल पदों 506 के सापेक्ष 67 शिक्षकों की तैनाती की बात पता चली। इस पर जिलाधिकारी ने डीआईओएस को शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। वहीं स्कूलों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड्स की तैनाती करने को कहा।
कैंप कार्यालय में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने डीआईओएस से स्कूलों की स्थिति व शिक्षा व्यवस्था का हाल जाना। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में शिक्षकों की कमी है। जिले के 40 राजकीय हाईस्कूलों तथा 10 राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए कुल 506 शिक्षकों के सापेक्ष 67 शिक्षक ही तैनात हैं। डीआईओएस ने यह भी बताया कि जिले में स्थापित 10 राजकीय इंटर कॉलेजों में से 5 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि जनपद के राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती किये जाने के लिए उनकी ओर से शासन को पत्र भेजा जाए। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को सुझाव दिया कि वे सेवानिवृत्त शिक्षकों से बच्चों के हित में शिक्षा देने को बात करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजकीय स्कूल भवनों विशेषकर ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड्स की तैनाती कराई जाए। बैठक में राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय हाईस्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।