लखनऊ : तम्बाकू उत्पादों के नियंत्रण के लिए 51 स्कूलों को पुस्कार
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग नियंत्रण करने के लिए जिले के 51 स्कूलों को पुरस्कृत किया गया है। इन स्कूलों की ओर से तम्बाकू छोड़ने के लिए अभियान चलाए गए थे। डीएम कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को स्कूलों के प्रधानाचायों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया।
डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि विश्व भर में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण तम्बाकू है। आंकड़ों के मुताबिक हर साल 60 लाख लोग तम्बाकू के दुष्प्रभाव की वजह से जान गंवा रहे हैं। रोजाना 2500 से अधिक भारतीयों की तम्बाकू के कारण होने वाले रोगों से मौत हो रही है।