महराजगंज : सामाजिक विषय में प्रशिक्षित होंगे जिले के 54 गुरु जी
महराजगंज:शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और बच्चों को सामाजिक विषय को सरल तरीके से समझाकर उनके भीतर इन विषयों के प्रति अभिरूचि पैदा करने के लिए शासन ने अनूठी पहल की है। जिले के 54 गुरुजी को मास्टर ट्रेनर द्वारा पढ़ाकर इसके लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए जाएंगे। फिर यहां से ज्ञान प्राप्त करने के बाद गुरुजी अपने जानकारियों को बच्चो संग साझा करेंगे और उन्हें इस विषय के प्रति प्रेरित करने का कार्य करें। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले के राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। 10 दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि सामाजिक विषय के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों के ज्ञान के स्तर को और मजबूत किया जाए, जिससे वे स्वयं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी विषय की महत्ता बता सकें। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षकों को यह जानकारी दी जाएगी कि वह किस तरीके से बच्चों के सोच को बदलें तथा उन्हें सामाजिक विषय से जोड़ने की पहल करें। यदि शिक्षक ऐसा करने में सफल हुए तो देश का भविष्य स्वर्णिम नजर आएगा।
-----------
प्रशिक्षण पर व्यय होंगे एक लाख 60 हजार
जिले स्तर पर प्रशिक्षित किए जाने वाले कुल 54 शिक्षकों का चयन किया जाना है। प्रशिक्षण पर 10 दिनों में कुल एक लाख 60 हजार रुपये व्यय किए जाएंगे। प्रशिक्षण देने वाले दो मास्टर ट्रेनर्स, 54 शिक्षकों को नाश्ता, भोजन, स्टेशनरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रति मास्टर्स ट्रेनर को प्रशिक्षण के एवज में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
------------------
प्रशिक्षण से शिक्षक व विद्यार्थी दोनों को मिलेगा लाभ---जिविनि
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत शिक्षक व विद्यार्थी दोनों को लाभ मिलेगा। शिक्षकों का जहां स्तर सुधरेगा, वहीं विद्यार्थियों का भी ज्ञान बढ़ेगा। जल्द ही प्रशिक्षित किए जाने वाले शिक्षकों का चयन किया जाएगा।