लखनऊ : 68,500 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, 12 मार्च को परीक्षा, 15 मई को रिजल्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । बेसिक शिक्षा विभाग में 68,500 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 12 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर लिखित परीक्षा होगी। नतीजे 15 मई को घोषित होंगे।
बुधवार को सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का शासनादेश जारी कर दिया गया। परीक्षा के लिए 23 जनवरी को विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। 25 जनवरी से 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
7 फरवरी तक आवेदन शुल्क जमा किए जाएंगे और 9 फरवरी को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा किए जाएंगे।
*निर्धारित किया गया शुल्क*
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क अदा करना होगा। विकलांग अभ्यर्थी नि:शुल्क आवेदन कर सकेंगे।
*ये है पूरा कार्यक्रम*
23 जनवरी को जारी होगा विज्ञापन
25 जनवरी से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन
पांच फरवरी को शाम छह बजे तक होगा रजिस्ट्रेशन
सात फरवरी तक जमा होगा शुल्क
नौ फरवरी को शाम छह बजे तक कर सकेंगे आवेदन
13 से 15 फरवरी के बीच कर आवेदन पत्र में की गई त्रुटियों को कर सकेंगे संशोधित
26 फरवरी को वेबसाइट पर अपलोड होंगे प्रवेश पत्र
12 मार्च को होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा
*डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति की देखरेख में होगी परीक्षा*
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मंडल मुख्यालय के जनपद के डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति के निर्देशन एवं देखरेख में होगी। एसएसपी/एसपी, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्राचार्य डायट, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक तथा बीएसए इसके सदस्य एवं डीआईओएस सदस्य सचिव होंगे।
*परीक्षा की संरचना एवं विषय वस्तु*
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा तीन घंटे की होगी। इसमें कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे। भाषा: हिन्दी, संस्कृत एवं अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन के प्रश्न 12वीं कक्षा के स्तर के होंगे। शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीकी, जीवन कौशल प्रबंधन एवं अभिवृत्ति के प्रश्न डीएलएड पाठ्यक्रम के होंगे।
*आधार से लिंक होगा ऑनलाइन आवेदन*
बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों के 68,500 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। आवेदन के साथ आधार कार्ड नंबर अंकित करना होगा। अपनी नई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
आवेदन करने के दौरान आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा कराना होगा। परीक्षा के प्रश्न पत्र में 150 अंक के 150 प्रश्न दिए जाएंगे। हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर आधार कार्ड दिखाकर ही प्रवेश दिया जाएगा। उपस्थिति पत्र पर दस्तखत के साथ अंगूठे का निशान भी लिया जाएगा।
*हिन्दी में देना होगा जवाब*
प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिए जाएंगे। लेकिन अभ्यर्थियों को अंग्रेजी के प्रश्नों के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्नों का उत्तर हिन्दी में देना होगा। परीक्षा सभी जिलों में नहीं होगी। 18 मंडल मुख्यालयों के जिलों में ही परीक्षा का आयोजन होगा। प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से दस दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
45 फीसदी पर उत्तीर्ण होंगे सामान्य व ओबीसी
परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी 150 अंकों की परीक्षा में 67 अंक (45 फीसदी) या इससे अधिक अंक अर्जित करने पर उत्तीर्ण होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 अंक (40 प्रतिशत) पर उत्तीर्ण प्रमाण पत्र दिया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मंडल मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के जरिए प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे।
*तीन दिन पहले पहुंचाए जाएंगे प्रश्नपत्र*
प्रश्नपत्र परीक्षा से तीन दिन पहले मंडल मुख्यालय पर पहुंचाए जाएंगे। प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार में डबल लॉक में रखा जाएगा। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र तक प्रश्नपत्र पहुंचाए जाएंगे। परीक्षा केन्द्र पर जिलाधिकारी की ओर से नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।