लखनऊ : 68,500 सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के आवेदन 25 जनवरी से लिए जाएंगे।
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । 68,500 सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के आवेदन 25 जनवरी से लिए जाएंगे। वहीं 9 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव को शासन ने अनुमति दे दी है। लिखित परीक्षा 12 मार्च को होगी।
इसके लिए पंजीकरण जनवरी से खोला जाएगा। वहीं पंजीकरण की अंतिम तारीख 5 फरवरी है। आवेदन पत्र में कोई गलती होने पर संशोधन के लिए वेबसाइट 13 से 15 फरवरी तक खोली जाएगी। वेबसाइट पर 12 फरवरी को प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे।
टीईटी व शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा पास अभ्यर्थियों को ही 68,500 शिक्षक भर्ती में मौका दिया जाएगा। ये केवल एक पात्रता परीक्षा है। सामान्य वर्ग के लिये 600 और आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है। इस लिखित परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थी ही शिक्षक भर्ती में भाग ले सकेंगे। ये लिखित परीक्षा केवल पात्रता परीक्षा है। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 फीसदी अंक लाने होंगे।
--------------------
खास-खास-
विज्ञापन-23 जनवरी को
पंजीकरण व आवेदन शुरू होगा-25 जनवरी
पंजीकरण होगा-5 फरवरी तक
शुल्क जमा होगा-7 फरवरी तक
आवेदन की अंतिम तिथि-9 फरवरी