लखनऊ : बिना बिजली, पानी के सालभर से चल रहे 6 राजकीय हाईस्कूल, बजट आवंटित न होने के कारण स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं
🔴 बजट आवंटित न होने के कारण स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं
🔵 यूपीआरएनएसएस ने शेष धनराशि आवंटित करने के लिए लिखा पत्र
लखनऊ: जिले के नवीन राजकीय हाईस्कूल बघौली, सिरगामऊ, रहीमनगर, धौरहरा, जुग्गौर और मोसालापुर में साल भर बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। बजट आवंटित न होने के कारण स्कूल में न ही पानी निकासी की समस्या दूर करवाई जा सकी है न ही बिजली वायरिंग समेत कई काम पूरे करवाए जा सके हैं। इन्हें पूरा करवाए जाने के लिए उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीआरएनएसएस) ने डीआईओएस से शेष धनराशि आवंटित करने की मांग की है।
एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता ने शनिवार को बताया कि यूपीआरएनएसएस की ओर से बजट के लिए जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि अधिशाषी अभियंता आनंद प्रकाश सिंह ने पत्र में लिखा है कि यूपीआरएनएसएस को प्रति स्कूल के निर्माण के लिए 51.98 लाख रुपये दिए गए थे। धनराशि कम होने के कारण ही स्कूलों में जीआई फिटिंग, रेन हार्वेसटिंग सिस्टम, पानी निकासी, बिजली वायरिंग का काम नहीं हो सका है। इसके अलावा हैंडपंप भी लगाया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि इन शेष कामों को पूरा करने के लिए यूपीआरएनएसएस ने 11.48 लाख रुपयों की मांग की है। वहीं डीआईओएस मुकेश कुमार का कहना है कि स्कूलों में शेष निर्माण कार्य पूरे करवाए जाने के लिए यूपीआरएनएसएस से प्रस्ताव मांगा गया था, जिससे क्रिटिकल गैप से बजट का आवंटन कर बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द पूरी करवाई जा सकें। जल्द ही बजट आवंटित करवाने की कोशिश होगी।