बाँदा : माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही, प्रवेश पत्र में होगा परीक्षार्थी का क्यूआर कोड
जागरण संवाददता, बांदा : माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है। संभावना है कि 25 जनवरी तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मुख्यालय आ जाएंगे। बोर्ड ने इस बार परीक्षा में फर्जीबाड़े को रोकने के लिए प्रवेश पत्रों में कई नई तकनीकियों का इस्तेमाल किया है। प्रवेश पत्र
में परीक्षार्थी का नाम, फोटो, माता-पिता का नाम, विषय, टाइम टेबल व क्यूआर कोड भी अंकित होगा। क्यूआर कोड को स्कैन करने पर परीक्षार्थी का पूरा ब्योरा सामने आ जाएगा कि वह किस विद्यालय का है और उसके परीक्षा केंद्र, विषय कौन-कौन हैं। परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर इस क्यूआर कोड की मदद
ली जा सकेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड द्वारा सभी प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड किए जा रहे हैं। जिस प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं होगी वह परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में फोटो लगाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य से अटेस्ट कराएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक हिफजुर्रहमान ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लग गए हैं। फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई। बोर्ड ने प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका भेजी जा चुकी हैं। एक दो दिन में प्रवेश पत्र भी जा जाएंगे। जिन्हें जल्द से जल्द वितरण कराया जाएगा। परीक्षा में फर्जीबाड़ा व नकल को रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने चाकचौबंद व्यवस्था की है। जल्द डीएम की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।