फतेहपुर : अंतर जिला तबादले में 73 शिक्षक-शिक्षिकाएं कतार में आकर खड़ी हो गईं
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अंतर जिला तबादले में 73 शिक्षक-शिक्षिकाएं कतार में आकर खड़ी हो गईं हैं। विभाग ने जैसे ही सूची फाइनल की औपचारिकता पूरी करने के लिए दावेदारों की बीएसए कार्यालय में खासी भीड़ लगी रही। तबादले के लिए शासन द्वारा मांगे गए विभिन्न कागजातों की पूर्ति के लिए दिनभर मेले जैसा हाल रहा। फरवरी के पहले सप्ताह में शासन से तबादला सूची जारी होने की संभावना है।
शासन ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने मूल जनपद में जाने के लिए शासनादेश जारी किया है। आन लाइन आवेदन करके शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मनचाहे जिले में तबादले के लिए आवेदन किया है। आन लाइन आवेदनों की कॉपी निकालने के बाद बीएसए दफ्तर में रिकार्ड तैयार किया जाता रहा। विभागीय अभिलेखों में गौर करें तो 73 आवेदन निकल कर फाइनल सूची में आए हैं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि अंतर जिला तबादले में जिले से कुल 73 शिक्षक-शिक्षिकाएं फाइनल सूची में आए हैं जिसमें 44 महिलाएं एवं 29 पुरुष शामिल हैं। जिले से सत्यापन करके सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजा जाएगा।