प्रतापगढ़ : कड़ाके की ठण्ड व कोहरे के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 8 तक के विद्यालय 12जनवरी को भी रहेंगे बन्द
====================
*शिक्षक विद्यालय में रहेंगे मौजूद-बीएसए*
================≠===
प्रतापगढ़। गुरुवार की सुबह से कड़ाके की ठण्ड व शीतलहर के चलते तापमान में हुई भारी गिरावट व कोहरे के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 1से 8 तक के सभी विद्यालय 12जनवरी को भी बंद रहेगे।
बतादें कि डीएम के निर्देश पर बीएसए बीएन सिंह ने ठण्ड व कोहरे के चलते 11 जनवरी तक स्कूलों को बंद किये जाने के निर्देश दिए थे। बीएसए ने कहा है कि 12 जनवरी को भी कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों सहित सभी प्रकार के मान्यता प्राप्त नर्सरी व कान्वेंट स्कूल बंद रहेंगे।उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों से आदेश का कड़ाई के साथ पालन किये जाने के निर्देश भी दिए है। बीएसए ने कहा है कि विद्यालय में शिक्षक 11 बजे से 3 बजे तक मौजूद रहकर स्वेटर की खरीददारी कर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करे।