फर्रुखाबाद : कड़ाके की ठंड जारी, 8वीं कक्षा तक स्कूल तीन जनवरी 2018 तक बंद
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
फर्रुखाबाद : पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। शनिवार की भी सुबह घने कोहरे के साथ हुई तो आम ¨जदगी प्रभावित हो गई। हाईवे पर वाहन रेंगते रहे तो बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा। शासन के निर्देश पर कक्षा आठ तक सभी स्कूलों को तीन जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
शनिवार सुबह हुई तो पूरा शहर घने कोहरे की चादर से लिपटा हुआ था। गलन भी बढ़ी। कोहरे के कारण सुबह दस बजे तक इटावा-बरेली व अन्य मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। करीब 11 बजे सूरज चमका तो लोगों को राहत मिलना शुरू हुई। दिन में गुनगुनी धूप का लोगों ने आनंद लिया। शाम होते ही ठंड का प्रकोप फिर जारी हो गया।
चार जनवरी को खुलेंगे स्कूल
पिछले कई दिनों से सर्दी की मार से बच्चों का बुरा हाल हो रहा था। परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को सत्र परीक्षा का अंतिम दिन था। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक के साथ शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मिलकर छुट्टी दिए जाने की मांग की थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूलों के आठवीं तक के बच्चों की तीन जनवरी तक छुट्टी करने के आदेश दिए। प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल ने बताया कि इस दौरान यदि किसी विद्यालय के बच्चों की छुट्टी न किए जाने का मामला प्रकाश में आया तो प्रधानाचार्य व प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चार जनवरी से विद्यालय विधिवत खुलेंगे।