इलाहाबाद : 88 देशों की जनसंख्या से अधिक यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी
संजोग मिश्र, इलाहाबाद । दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था यूपी बोर्ड से 2018 की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं की संख्या दुनिया के 88 देशों की अपनी जनसंख्या से भी अधिक है। छह फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस साल 66,37,018 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा की व्यापकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या विश्व के 194 देशों में से 88 (45 प्रतिशत देशों) की जनसंख्या से भी ज्यादा है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने दुनियाभर के विभिन्न देशों की 2017 में जनसंख्या का जो अनुमान लगाया था उसके मुताबिक 88 देश ऐसे हैं जहां 63 लाख या उससे कम लोग हैं।