इलाहाबाद : 9832 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का पाठ्यक्रम परीक्षा समिति के सिपुर्द, एकेडमिक मेरिट के बजाय परीक्षा होगा चयन का आधार।
इलाहाबाद : राजकीय इंटर कालेजों और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उप्र लोकसेवा आयोग ने लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है। इसे परीक्षा समिति के पास भेजा गया है।
अंतिम मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा जाएगा। फिलहाल यह परीक्षा 9832 पदों के लिए होनी है। फरवरी में इसका विज्ञापन जारी होने की संभावना है। आयोग से पहली बार इतने अधिक पदों के लिए परीक्षा होने जा रही है और एलटी ग्रेड शिक्षकों की लिखित परीक्षा भी शासन के निर्देश पर पहली बार हो रही है। यानि राजकीय इंटर कालेजों में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को पहले परीक्षा पास करनी होगी। पूर्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एलटी ग्रेड शिक्षकों का चयन मेरिट के आधार पर करता था। इसमें बदलाव के फैसले के बाद शासन ने लिखित परीक्षा उप्र लोकसेवा आयोग से कराने का फैसला किया था।
अक्टूबर में तत्कालीन अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने विद्यालयों से रिक्त पदों का ब्योरा जुटाकर उप्र लोकसेवा आयोग को अधियाचन भी उपलब्ध कराया। उस आधार पर आयोग ने पाठ्यक्रम तैयार कराकर परीक्षा समिति के पास भेज दिया है।