महराजगंज : शिक्षा की बगिया में खिल रहे अंग्रेजी के फूल, सरकारी स्कूलों का नाम लेते ही टूटी खिड़की, बदहाल शौचालय, आस-पास झाड़ झंखाड़ की तस्वीर मानस पटल के सामने आ जाती
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: सरकारी स्कूलों का नाम लेते ही टूटी खिड़की, बदहाल शौचालय, आस-पास झाड़ झंखाड़ की तस्वीर मानस पटल के सामने आ जाती है। लेकिन यहां घुघली क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय बरवांखुर्द इन सभी को नकारते हुए एक नजीर पेश कर रहा है। यह सब हो रहा है कि प्रधानाध्यापिका विमलेश गुप्ता व उनकी टीम के सार्थक पहल से। माडल स्कूल के रूप में चयनित इस स्कूल में अब कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर पढ़ाई हो रही है और शिक्षा की इस बगिया में अंग्रेजी के नन्हें फूल खिल रहे हें। प्राथमिक विद्यालय बरवांखुर्द को वर्ष 2016-17 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गोद लिया गया था। इसके बाद से ही इसकी स्थिति सुधारने की कवायद शुरू हुई। वर्तमान में नामांकित 269 बच्चों को शिक्षकों शैलेश कुमार, अयोध्या नाथ मिश्र, रवि प्रकाश त्रिपाठी, घनश्याम प्रसाद शर्मा, पूजा चौधरी, दीपशिखा व सुधीर कुमार त्रिपाठी द्वारा ब्लैक बोर्ड और प्रोजेक्टर के माध्यम से ज्ञान की कसौटी पर कसा जा रहा है। बच्चों में समानता का भाव जागृत करने हेतु उन्हें बैठने के लिए निजी संसाधनों से डेस्क-बेंच की व्यवस्था की गई है। शासन की पहल से अब गरीबों के बच्चों में सभी विषयों का अंग्रेजी के माध्यम से ज्ञान बांटकर उनका भविष्य संवारा जा रहा है, वहीं, स्कूलों में फूलों की रंग बिरंगी बगियां और दीवालों पर लिखे स्लोगन के जरिये संदेश देकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक भी किया जा रहा है।
-----------------------------------
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में मंडल का
प्रतिनिधित्व करेंगे बरवांखुर्द के छात्र
महराजगंज: प्राथमिक विद्यालय बरवांखुर्द के बच्चे लखनऊ में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय परिषदीय विद्यालयों के प्रतियोगिता में मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताते चलें कि इस स्कूल के बच्चे बच्चे कुशीनगर में नवंबर माह में आयोजित मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। अब ये छात्र आकाश गुप्ता, करन शर्मा व मोनू पटेल मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
-------------------------------------
शिक्षकों का प्रयास काफी सराहनीय है। विद्यालय का वातावरण और शिक्षकों के कार्य से अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। हर स्कूलों में इसी तरह फूल पौधे व दीवारों पर स्लोगन लिख कर बच्चों को जागरूक करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा।
जगदीश शुक्ला
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।